Top Shayari In Hindi – Best Shayari In Hindi
इस Post ( Top Shayari In Hindi ) में कुछ Best Shayari है।
- मंज़िलो से अपनी डर ना जाना,
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना,
जब भी ज़रूरत हो ज़िंदगी मे किसी अपने की,
हम आपके अपने है ये भूल ना जाना।
- हम ज़िंदगी जीना चाहते है,
किसी को हराना या किसी से जीतना नहीं चाहते। - एक गरीब इंसान सड़क पर सिर्फ रिक्शा नहीं चलाता,
वो इंसान पूरे घर को चलाता है।
- जो खेलने की उम्र में,
काम करना सीख लेते है,
उन्हें जिंदगी का तजुर्बा,
सबसे ज्यादा होता है। - अपनी जिंदगी को बस इसी शर्त से जियो कि,
जिंदगी में अपने लिए कोई शर्त ना रखो। - जिंदगी में वक्त सभी को आजमाता है,
जो टूट जाता है वह बिखर जाता है,
जो संभल जाता है वह निखर जाता है।
- जिंदगी में सब कुछ सरल तभी लगता है,
जब हमारा खुद का स्वभाव सरल हो। - अक्सर बुरा वक्त ही,
सही और गलत लोगों की,
पहचान करवाता है। - यह मोहब्बतें भी बस यूं ही बदनाम है,
लोग छुप छुप कर मोहब्बत करते हैं,
और शादी खुलेआम करते हैं। - ऐ जिंदगी अब इतना भी मत सिखा,
कि सीखते सीखते पूरी उम्र बीत जाए।
- अगर जिंदगी में कुछ नया करना चाहते हो,
तो कुछ पुरानी चीजों से हटकर,
आगे कदम बढ़ाओ। - लोगों की बुराई करने वाले लोग बिगड़ते हैं और,
खुद की बुराई देखने वाले लोग निखरतें हैं। - अगर जिंदगी को समझना चाहते हो,
तो खुद के अनुभव और खुद के,
नजरिए से समझो।
- सुखी जिंदगी जीने के लिए भले ही कर्ज देना,
लेकिन कर्ज लेकर ना जीना। - हौसलों की उड़ानो के पंख लगा दे,
तेरे पास जो हुनर है,
वो दुनिया को दिखा दे। - अगर मन को खुश रखोगे,
तो तन अपने आप स्वस्थ रहेगा।
- अगर यह जिंदगी एक व्यापार है,
तो इस व्यापार के सबसे अच्छे,
व्यापारी बनकर जियो। - जैसा सोचोगे वैसे ही बनकर रह जाओगे,
इसलिए अच्छा सोचो तो अच्छे बन जाओगे। - जिंदगी का हर पल खुलकर जियो,
काटने से तो सिर्फ वक्त कटता है,
जिंदगी नहीं। - सफर वही तक जहाँ तक तुम हो,
नजर वही तक जहाँ तक तुम हो,
वैसे तो हजारों फूल खिलते हैं गुलशन में,
मगर खुसबू वहीं तक जहाँ तक तुम हो।
- उन्होंने पूछा तोहफे में क्या चाहिए आपको,
हमने कहा वो मुलाकात जो,
कभी खत्म ना हो। - जिन्दगी काँटों का सफर हैं,
हौसला इसकी पहचान हैं,
रास्ते पर तो सभी चलते हैं,
मगर जो रास्ते बनाए वही इंसान हैं। - दुनिया में सबसे अच्छा तोहफा वक्त है,
क्योंकी जब आप किसी को अपना वक्त देते हो,
तो आप उसे अपनी जिंदगी का वह पल देते हो,
जो कभी लौटकर नही आता। - एक अच्छी सोच,
अच्छा जीवन जीने की,
पहली सीढ़ी है।
- जीत किसके लिए हार किसके लिए,
जिंदगी भर ये टकरार किसके लिए,
जो भी आया है वो जायेगा एक दिन,
फिर ये अहंकार किसके लिए। - जो दूसरों के चहेरों पे मुस्कराहट देखना चाहता है,
ऊपरवाला उनकी मुस्कराहट कभी नहीं छीनता।
Read other Shayari :
- Success Shayari In Hindi
- Dosti Shayari In Hindi
- Republic Day In Hindi Shayari
- Motivational Shayari In Hindi
- Birthday Shayari In Hindi
- Girl Impress Shayari In Hindi 2 Line
- Shayari For New Born Baby Girl In Hindi
- Shayari For New Born Baby Boy In Hindi
- Very Heart Touching Shayari In Hindi
हमें उम्मीद है की आपको ये Shayari पसंद आई होंगी।
अगर आपको हमारी Shayari अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी आपको हमारी Shayari ।