तुलना मत करो – Short Moral Story In Hindi
हमें अपने आप को पहचानना चाहिए और कभी भी हमारी तुलना दुसरो से नहीं करनी चाहिए । ये कहानी ( तुलना मत करो – Short Moral Story In Hindi) भी उसी के बारे में है ।
एक जंगल में एक कौआ रहता था । वो कौआ बड़ा ही खुश मिजाजी था । वो हमेशा हस्ता – खेलता रहता था । एक दिन उसे जंगल में एक खूबसूरत पक्षी दिखाई देता है । वो खूबसूरत पक्षी का रंग सफ़ेद था और कौआ उस खूबसूरत पक्षी को देखते ही जलने लगता है और अब वो पहले जैसे खुश भी नहीं रह पाता है ।
कौआ उस खूबसूरत पक्षी के पास जाता है और उसे पूछता है की तुम्हारा नाम क्या है ? वो खूबसूरत पक्षी कहता है की मेरा नाम हँस है ।
कौआ उस पक्षी से कहता है की अरे तुम तो बहुत ही सुन्दर हो, मुझे देखो मेरा तो रंग भी काला है और में तुम्हारी तरह अच्छा दीखता भी नहीं हु और तुम्हारा तो रंग भी सफेद है तो फिर तुम्हे तो अपनी जिंदगी जीने में बहुत ही ज्यादा मजा आता होगा ना ?
हँस ने कौए से कहा अरे तुम्हे नहीं पता है , जंगल में मेरे से भी ज्यादा एक पक्षी सुंदर है, कौए ने कहा अरे तुम झूठ मत बोलो तुम्हारे से ज्यादा कोई दूसरा पक्षी कैसे खूबसूरत हो सकता है ? मेने तो आज तक नहीं देखा ,अगर सच में तुम्हारे से ज्यादा कोई पक्षी खूबसूरत हो तो मुझे तुम्हे उसके पास ले जाना पड़ेगा ।
हँस ने कहा तोता मुजसे भी ज्यादा खूबसूरत है । अब हँस कौए तो अपने साथ तोते के पास ले जाता है । कौआ तोते को देखकर ही हैरान हो जाता है । तोता हरे रंग का था और उसके गले में लाल रंग था ।
कौआ अब तोते से कहने लगा की तुम तो अपनी जिंदगी में बड़े ही खुश रहते होगे इतने शानदार जो दिखते हो ! तभी तोते ने कहा नहीं यार मुझसे भी शानदार और सुंदर तो मोर है ।
अब कौआ वहा से उड़कर मोर को ढूंढने लगा, किन्तु कई सारे दिनों तक ढूंढने के बावजूद भी उसे मोर जंगल में कही पर नहीं मिला । कुछ दिनों के बाद उसे कही से पता चलता है की मोर तो शहर के चिड़ियाघर में रहता है ।
कौआ अब शहर के चिड़ियाघर में मोर को देखने के लिए पहुंच गया । मोर एक बड़े से पिंजरे में बंध था और उसके आस – पास बहुत सारे लोग इसके साथ फोटो खिंचवा रहे थे ।
मनुष्य के कर्म – Short Story In Hindi
जिम्मेदारियां – Motivational Story In Hindi
ये सब देखकर अब कौए को जलन होने लगती है । वो मोर के पास जाता है और उससे कहता है की तुम्हारी जिंदगी में तो मजे ही मजे है, देखो तो लोग कैसे तुम्हारे साथ फोटो खिंचवा रहे है ।
मोर कौए से कहता है की किस मजे की तुम बात कर रहे हो ? मेरी जिंदगी भले ही तुम्हे दिखने में इतनी शानदार लग रही हो किन्तु में अपनी जिंदगी से जरा भी खुश नहीं हु , मुझे अपनी पूरी जिंदगी इस बंध पिंजरे में ही गुजारनी पड़ेगी ।
मोर ने कौए से कहा की तुम तो अच्छी किस्मत वाले हो की तुम्हे खुले आसमान में जहां चाहे वहा उड़ने को मिल रहा है । में तुम्हारी तरह अपनी मर्जी से जहा चाहु वहा पे नहीं जा सकता ।
हमें अपनी तुलना कभी भी किसी से नहीं करनी चाहिए क्योकि हम जिसके जैसा बनना चाहेंगे वो भी हमारे जैसा बनने के सपने ही देख रहा होगा । इसलिए हमें खुद की क्षमता को पहचानना चाहिए और कभी भी किसी से हमारी तुलना नहीं करनी चाहिए ।
अगर आपको हमारी Story (तुलना मत करो – Short Moral Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।