Motivational Short Stories

उम्मीद – Motivational Story In Hindi

ummeed-motivational-hindi-story
Written by Abhishri vithalani

उम्मीद – Motivational Story In Hindi

उम्मीद एक ऐसी चीज़ है जो नामुनकिन को भी मुनकिन कर देती है । ये कहानी (उम्मीद – Motivational Story In Hindi) भी एक ऐसी उम्मीद के बारे में ही है ।

एक दिन एक लड़की ने अपने पापा से कहा की चलो पापा आज हम कही घूमने जाते है । पापा ने अपनी बेटी की बात मान ली और दोनों साथ में निकले ।

बेटी ने पापा के कहा की पापा इसबार में कार चलाऊंगी । पापा ने कहा अच्छा ठीक है बेटा तू चला लेना । बाप – बेटी दोनों निकल पड़े ।

बिच रास्ते में एक भयंकर तूफ़ान आया और लड़की ने अपने पिता से पूछा, पापा अब हम क्या करे ?

पिता ने अपनी बेटी को जवाब दिया – बेटा तुम कार चलाती रहो । तूफ़ान में कार चलाना बहुत ही मुश्किल हो रहा था और तूफ़ान भयंकर होता जा रहा था ।

लड़की ने फिर अपने पापा से पूछा – “अब में क्या करू ” ? उसके पिता ने उसे फिर से वही जवाब दिया , बेटा कार चलाते रहो ।

थोड़ा आगे जाने पर लड़की ने देखा की रास्ते में बहुत सारे वाहन तूफ़ान की वजह से रुके हुए थे । दुसरो के वाहन रुके हुए देखकर लड़की ने फिर अपने पापा से पूछा क्या मुझे भी अपनी कार रोक देनी चाहिए ? उसने ये भी कहा की पापा में बड़ी मुश्किल से देख पा रही हु ।

उसके पिता ने उसे फिर से कहा , बेटा कार रोकना नहीं , बस धीरे – धीरे चलाते रहो । अब तो उस तूफ़ान ने बहुत ही भयंकर रूप धारण कर लिया था किन्तु लड़की अपने पापा की सुनी और कार चलाना नहीं रोका ।

अचानक ही उसने देखा कि अब थोड़ा – थोड़ा साफ़ दिखने लगा है । कुछ किलोमीटर आगे जाने के बाद लड़की ने देखा कि तूफ़ान अब थम गया और सूर्य भी निकल आया है ।

उस लड़की के पिता ने अब उसे कहा की तुम अब चाहो तो बाहर आ सकती हो । लड़की ने पूछा , पापा पर अब क्यों ? पिता ने उसे कहा की – जब तुम बाहर आओगी तो देखोगी कि जो राह में रुक गए थे, वे सब अभी भी तूफ़ान में फंसे हुए हैं ।

तुमने कार चलाने के प्रयत्न को नहीं छोड़ा इसलिए तुम इस तूफ़ान से बाहर हो ।

बुरा समय सभी की जिंदगी में आता है । बुरे समय में मजबूत से मजबूत इंसान भी प्रयास छोड़ देते हैं । उस बुरे समय में हमें प्रयास कभी भी छोड़ना नहीं चाहिए । प्रयास करते रहने से जिन्दगी में कठिन से कठिन समय गुजर जाएगा और अच्छा समय जल्द से जल्द आएगा । हमे निराश नहीं होकर डटे रहना चाहिए ।

अगर आपको हमारी Story (उम्मीद – Motivational Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story ।

About the author

Abhishri vithalani

I am a Hindi Blogger. I like to write stories in Hindi. I hope you will learn something by reading my blog, and your attitude toward living will also change.

Leave a Comment