Shayari

Very Heart Touching Shayari In Hindi – Heart Touching Shayari

very-heart-touching-shayari-in-hindi
Written by Abhishri vithalani

Very Heart Touching Shayari In Hindi – Heart Touching Shayari

इस Post ( Very Heart Touching Shayari In Hindi ) में कुछ Heart Touching Shayari है।

  • दुनिया में हमे ऐसे लोग भी मिलते है,
    जिन्हे हम पा नही सकते बस चाह सकते है।

sad

  • हासिल तू मुझे पहले भी नही था,
    खोया तुझे मैने आज भी नही है।
  • जब जिंदगी हद से ज्यादा रुलाने लगे,
    तो समझ जाओ जिंदगी बोहोत कुछ सीखा रही है।
  • मत कीजिए मुझपर यकीन,
    मैं तो खुदको भी धोखे में रखता हु।

very-heart-touching-shayari-in-hindi-1

  • यहां लोग हक तो बोहोत जताते है,
    मगर रिश्ते कोई नही निभाता।
  • मेरी उम्र ज्यादा नहीं लेकिन,
    हां, तजुर्बा बोहोत है।
  • अपनो के जाने से नही,
    अपनो के बदल जाने से फर्क पड़ता है।

people-change

  • दिल आज तकलीफ में है,
    और तकलीफ देने वाला दिल में।
  • खामोशियां कभी बेवजह नहीं होती,
    कुछ दर्द ऐसे भी होते हैं जो आवाज छीन लेते हैं।
  • प्यार तो आज भी तुमसे उतना ही है,
    तुम्हें एहसास नहीं और हमने जताना छोड़ दिया।

very-heart-touching-shayari-in-hindi-2

  • उसे क्या पड़ी है जो मुझे आकर मनाए,
    वह तो कहते होंगे कि जान छूटी भाड़ में जाए।
  • पता था की लोग बदल जाते है,
    पर मैने तुम्हे कभी उन लोगो में गिना ही नही।
  • मोहब्बत में हम उन्हें भी हारे है,
    जो कहते थे की हम सिर्फ तुम्हारे है।

very-heart-touching-shayari-in-hindi-3

  • तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझे,
    मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं।
  • धोखा दिया उसने,
    और नफरत खुद से हो गई।
  • ये दुनिया है यार,
    सुंदर चेहरे के लिए साफ दिन छोड़ दिए जाते है।
  • आसुओं का कोई रंग नहीं होता,
    जब ये आते है कोई संग नही होता।

tears-has-no-color

  • कभी कभी हम गलत नही होते,
    पर हमारे पास वह शब्द नही होते जो हमें सही साबित कर सके।
  • उसी मोड़ से शुरू करनी है अपनी जिंदगी,
    जहा सारा शहर अपना था और तुम अजनबी।
  • जिसे सोच कर दिल खुश हो जाता था,
    अब उसे सोच कर रोना आता है।
  • जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
    बहुत तड़पाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले।

very-heart-touching-shayari-in-hindi-4

  • अजीब मामला है मेरी शायरी का,
    जिसके लिए लिखता हू उसे खबर ही नही।
  • क्यों शर्मिंदा करते हो रोज हाल पूंछ कर,
    हाल वही है जो तुमने मेरा बना रखा है।
  • तुम्हारे होंगे चाहने वाले बहुत इस कायनात में,
    मगर इस पागल की तो कायनात ही तुम हो।
  • ऐतबार अब अपने आप पर नहीं होता,
    दूसरों के बारे में तो ख्याल भी नहीं।
  • अखबार तो हर दिन लेते हो,
    किसी दिन अपना समाचार ही भेज दो।

news-shayari

  • आजकल कुछ नया लिख रहा हूँ,
    शायद मैं तुम्हारी यादों से दूर जा रहा हूँ।
  • हम तो प्यार में वफादारी अंतिम सांस तक निभाएंगे,
    तुम अपना देख लो कहां तक चल पाओगे।
  • तेरे मेरे प्यार को जमाना देखेगा ऐसे मोड़ दूंगा,
    बस तू मेरा हाथ मत छोड़ना,
    वरना मैं दम तोड़ दूंगा।
  • पसंद तो हम भी आ जाते लोगो को,
    पर शक्ल हमारी अच्छी नहीं और,
    दिल किसी ने देखा नहीं।

people-choice

  • मेरी दवा मेरी दुआ भी तू,
    मैं अगर जी रहा हूं तो उसकी वजह भी तू।

Read other Shayari : 

हमें उम्मीद है की आपको ये ( Very Heart Touching Shayari In Hindi ) पसंद आई होंगी।

अगर आपको हमारी Shayari ( Very Heart Touching Shayari In Hindi ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी आपको हमारी Shayari ।

About the author

Abhishri vithalani

I am a Hindi Blogger. I like to write stories in Hindi. I hope you will learn something by reading my blog, and your attitude toward living will also change.

Leave a Comment