Very Sad Shayari In Hindi – Sad Shayari
इस Post ( Very Sad Shayari In Hindi ) में कुछ Shayari है।
- दर्द भी वही देते है जिन्हें हक़ दिया जाता है,
वरना ग़ैर तो धक्का लगने पर भी माफ़ी माँग लेते हैं।
- भरोसा काँच की बोतल की तरह होता है ,
जो एक बार टूट जाए तो फिर से जुड़ नहीं सकता। - आदत बदल सी गई है वक्त काटने की,
अब तो हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द बाँटने की। - ज़िंदगी रही तो याद सिर्फ़ तुम्हें ही करते रहेंगे ,
भूल गए तो समझ जाना अब हम ज़िंदा नहीं रहे।
- यक़ीन तो सबको झूठ पर ही होता है,
सच बोलने वालों को तो हर बात साबित करनी पड़ती है। - अकेला होना और अकेले रोना,
इंसान को बहुत मज़बूत बना देता है।
- अजीब मुक़ाम से गुजरा है क़ाफ़िला ज़िंदगी का,
सुकून ढूँढने चले थे नींद भी गवा बैठे। - बहुत दिनों बाद आज मेरा दिल ये सोचकर रो दिया,
ऐसा क्या पाना था मुझे जो मैंने ख़ुद को ही खो दिया। - ग़लत नहीं थे हम बस वो शब्द नहीं मिले,
जिससे ख़ुद को सही साबित कर सके।
- ये दुनिया है यहाँ सुंदर चेहरे के लिए,
साफ़ दिल छोड़ दीए जाते हैं। - आँसुओ का कोई रंग नहीं होता,
जब ये आते हैं तब कोई संग नहीं होता। - थक गए थे ख़ुद को साबित करते करते,
अच्छा हुआ तुमने हमें ग़लत समझ लिया। - कोई आज तो कोई कल बदलते हैं,
यार भरोसा करो एक दिन सब बदलते है।
- पता तो मुझे भी था की लोग बदल जाते है,
पर मैंने तुम्हें उन लोगों में गिना ही नहीं था। - दिल आज तकलीफ़ में हैं,
और तकलीफ़ देने वाला दिल में। - धीरे धीरे सब कुछ बदल जाता है
लोग भी रिश्ते भी और कभी कभी हम ख़ुद भी। - कुछ हार गई तक़दीर कुछ लूट गये सपने,
कुछ गैरो ने किया बर्बाद कुछ भूल गए अपने।
- ना मौत से दूर हू ना ज़िंदगी के पास हूँ,
सांसे चल रही पर एक ज़िंदा लाश हूं। - ज़िंदगी से वादा यूँ भी निभाना पड़ गया,
खुल के रोना चाहा था पर मुस्कुराना पड़ गया। - खामोशियाँ कभी बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द ऐसे भी होते है जो आवाज़ छीन लेती हैं। - दुश्मनों की अब क्या ज़रूरत है,
अपने ही काफ़ी है दर्द देने के लिए। - मोहब्बत में हम उन्हें भी हारे है,
जो कहते थे हम सिर्फ़ तुम्हारे है।
- तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यक़ीन पर शर्मिंदा हूँ। - धोखा दिया उसने और,
नफ़रत ख़ुद से हो गई। - जिसने जैसा समझा वैसा हूँ मैं,
बाक़ी मेरा रब जानता है कैसा हूँ मैं।
- ऐ दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है। - जब बक्त ख़राब हो तो,
सुकून देने वाले भी दर्द दे जाते हैं। - अक्सर लोग अपना कहकर कितनी आसानी से पराया कर देते है।
- जिसे सोच कर दिल खुश हो जाता था,
अब उसे सोच कर रोना आ जाता हैं।
Read other Shayari :
- Success Shayari In Hindi
- Dosti Shayari In Hindi
- Republic Day In Hindi Shayari
- Motivational Shayari In Hindi
- Birthday Shayari In Hindi
- Girl Impress Shayari In Hindi 2 Line
- Shayari For New Born Baby Girl In Hindi
- Shayari For New Born Baby Boy In Hindi
- Very Heart Touching Shayari In Hindi
हमें उम्मीद है की आपको ये Shayari पसंद आई होंगी।
अगर आपको हमारी Shayari (Very Sad Shayari In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी आपको हमारी Shayari ।