विनम्रता – Short Motivational Story In Hindi
विनम्रता से आप किसी के भी सामने जीत सकते हो। कुछ लोग ऊँची मंजिल हासिल कर लेने के बाद अपने अहंकार की वजह से फिरसे निचे आ जाते है। इसलिए ही हमें ऊँची मंजिल हासिल कर लेने के बाद अहंकार से दूर रहकर विनम्र बने रहना चाहिए। इस कहानी (विनम्रता – Short Motivational Story In Hindi) में उसी के बारे में बताया गया है।
एक बार नदी ने समुद्र से अहंकार से कहा की बताओ पानी के प्रचंड वेग से में तुम्हारे लिए क्या बहा कर लाउ? तुम चाहो तो में पहाड़ , मकान , पेड़ , पशु, मानव आदि सभी को जड़ से उखाड़कर ला सकती हु।
समुद्र समज गया की नदी को अहंकार आ गया है। उसने कहा यदि मेरे लिए कुछ लाना ही चाहती हो तो थोड़ी सी घास उखाड़कर लेकर आना। समुद्र की बात सुनकर नदी हंसी और कहा बस इतनी सी बात अभी आपकी सेवा में हाजिर कर देती हु।
नदी ने अपने पानी का प्रचंड प्रवाह घास उखाड़ने के लिए लगाया। किन्तु घास नहीं उखड़ी। नदी ने हार नहीं मानी और वह बार – बार अपने वेग से प्रयत्न करती रही किन्तु वह घास को उखाड़ने में सक्षम नहीं रही।
नदी को सफलता नहीं मिली और थकी हारी निराश नदी समुद्र के पास पहोची और अपना शिर झुकाकर कहने लगी में मकान, पेड़ , पहाड़ , पशु , मानव आदि बहाकर ला सकती हु किन्तु घास उखाड़कर नहीं ला सकी, क्योकि जब भी मेने प्रचंड वेग से घास पर प्रहार किया तो घास ने झुककर अपने आप को बचा लिया और में ऊपर से खाली हाथ निकल आयी।
नदी की बात सुनकर समुद्र ने मुस्कुराते हुए कहा जो कठोर है , अड़ियल है और अहंकारी है , वे आसानी से उखड जाते है। लेकिन जिसने घास जैसी विनम्रता सिख ली हो उसे प्रचंड वेग भी नष्ट नहीं कर सकता।
- प्यार की हकीकत – Short Heart Touching Story In Hindi
- कोशिश – Short Moral Story In Hindi
- यकीन – Short Inspirational Story In Hindi
- माँ और बेटा – Short Emotional Story In Hindi
जो परिस्थिति के अनुसार आसानी से अपने आप को ढाल लेता है वह टूटता नहीं है और विनम्रता से आप सभी से जित सकता है। ऊँची से ऊँची मंजिल हासिल कर लेने के बाद भी अहंकार से दूर रहकर विनम्र बने रहना चाहिए।
कई बार इंसान जब किसी ऊँचे स्थान पर पहुंच जाता है उसके बाद वह सभी के साथ अहंकार से बर्तता है। लेकिन ऐसा करने से उसे नहीं पता की वो भी एक न एक दिन मकान, पेड़ , पहाड़ , पशु , मानव आदि की तरह नष्ट हो ही जाएगा। जिसके पास घास जैसी विनम्रता हो वही आसानी से अपने आप को बचा सकता है। इसलिए हमें हमेशा विनम्र बने रहना चाहिए।
अगर आपको हमारी Story (विनम्रता – Short Motivational Story In Hindi) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी Story।