इच्छाशक्ति – Short Story In Hindi
अगर हम कोई काम अपनी इच्छा से करे तो हमें उसमे जरूर सफलता मिलती है । ये कहानी ( इच्छाशक्ति – Short Story In Hindi ) भी उसी के बारे में है ।
एक बार गौतम बुद्ध से उनके एक शिष्य ने सवाल पूछा की गुरूजी , जल , अग्नि , वायु ये सब तत्वों में से सबसे ज्यादा शक्तिशाली तत्त्व कौन सा है ?
गौतम बुद्ध ने उन्हें जवाब दिया की सबसे ज्यादा शक्तिशाली पत्थर है क्योकि वह कठोर है ,पर लोहे का हथौड़ा पत्थर के टुकड़े – टुकड़े कर देता है इसलिए लोहा पत्थर से भी ज्यादा शक्तिशाली है । पर अगर हम बात करे आग की तो आग लोहे से भी ज्यादा शक्तिशाली है क्योकि लोहार आग की भठ्ठी में लोहे को गलाकर उस में से मनचाहा आकर दे सकता है ।
लेकिन आग चाहे कितनी भी भयानक क्यों न हो पर जल में वो ताकत होती है की वो आग को शांत कर देता है । इसलिए जल आग से भी ज्यादा शक्तिशाली है ।
लेकिन इस जल के बने हुए बादलो को वायु कही से कही उड़ाकर ले जाता है , इसलिए वायु जल से भी अधिक शक्तिशाली होता है । किन्तु हमारी इच्छाशक्ति सबसे अधिक शक्तिशाली है क्योकि वो तो इन वायु की दिशा को भी मोड़ सकती है ।
Very Small Story In Hindi – भटको मत
Short Panchtantra Story In Hindi – एक कुत्ते ने दी शेर को मात
Short Inspiring Story In Hindi – व्यापार में कोई दया नहीं होती
मुर्ख बकरियां – Panchtantra Short Story In Hindi
सुंदर चेहरा या व्यवहार ? – Hindi Moral Short Story
इसलिए सबसे अधिक कोई तत्व शक्तिशाली है तो वो है हमारी इच्छाशक्ति । मनुष्य की इच्छाशक्ति से बलशाली तत्व और कोई नहीं हो सकता है ।
यदि हम कोई काम अपनी इच्छा से करे तो हमें सफल होने में कोई नहीं रोक सकता है । इसलिए हमें अगर सफल होना है तो कोई भी काम अपनी इच्छा से करना चाहिए । क्योकि हम सफल तभी हो पाते है जब हम दुसरो की नहीं बल्कि खुद अपनी इच्छा से कोई काम में अपना 100 % देते है ।
खुद अपनी इच्छा से शुरू किया हुआ काम कभी भी रुकता नहीं है और उसमे हमेशा सफलता मिलती ही है ।
अगर आपको हमारी Story ( इच्छाशक्ति – Short Story In Hindi ) अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिये और Comment में जरूर बताइये की कैसी लगी हमारी ये कहानी ।
Nice story 👏
Thank You Sushant